Sony ने लॉच की AC वाली टी शर्ट
गर्मी से बचने के लिए लोग क्या नहीं करते है इन दिनों इतनी गर्मी बढ़ गई है की घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है इस परेशानी को देखते हुए सोनी कंपनी ने ऐसी वाली टी शर्ट ही निकाल दी है इसे कही भी पेहेन कर जा सकते है। जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने पहने वाली एयर कंडीशनर टी शर्ट निकली है जो आपको हरदम ठंडा रखेगी ये टी शर्ट निकाल कर सबके होश उड़ा दिए है। इस टी शर्ट का प्राइस इंडिया में 9000/- तक हो सकता है। इस AC को एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक चलाया जा सकता है