मिलिए केरल के 24 वर्षीय लड़के से जिसने 60,000 मधुमक्खी को अपने चेहरे पर रख के गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
केरला के रहने वाले नात्रुए एम् इस ने 4 घंटे , 10 मिनट और 5 सेकंड के लिए चहरे पर मधुमखी रख कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। और कहा की मधुमखी मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मधुमखी की देख करते करते वो उनके इतने अच्छे दोस्त बन गए है। नेचर एम् इस 7 साल की उम्र से मुँह पर मधुमखी रखते आ रहे है ऐसे करते देख उनके दोस्त भी हैरान होते थे और खुश भी और यही करते करते इनकी आदत बन गई और इसी आदत की वजह से इनको गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें