बॉलीवुड के हिट गाने अगर इंग्लिश में लिखा जाए तो कैसा होगा ?
इंटरनेट के दुनिया में बेसुमार टैलेंट भी निखर रहा है सोशल मीडिया पावर फुल होता जा रहा है कुछ भी कभी भी वायरल हो सकती है ऐसे ही एक पोस्ट वायरल हुई है बॉलीवुड के कुछ गाने को इंग्लिश में लिखा है आप भी देखिये और समझिये बड़ा मज़ा आएगा।
यह गाना आपको समझ आया कौन सा गाना है ? यह गाना फिल्म अग्निपथ का है " में चिकनी चमेली चुपके अकेली पऊआ चढ़कर आई "
यह गाना तो आपको पक्का समझ में आगया होगा बॉलीवुड का सुपर हिट गाना है जिसको सोनू निगम ने गाया है " सूरज हुआ मद्धम चाँद जलने लगा "
यह गाना आज के युवा को सायद ही समझ में आये क्योकि यह गाना बहुत पुराना है और इससे गया है मोहम्मद रफ़ी साहब ने " मेने पूछा चाँद से देखा है कही मेरे यार सा हसी"
यह गाना तो आपको एकदम ही समझ आगया होगा फिल्म ॐ शांति ॐ का सुपर हिट गाना " दिल मेरे है दर्द ये डिस्को "
यह गाना तो हिन्दुस्तान के हर युवा के होठो पर रहता था पुराना गाना सुपर हिट गाना हुआ करता था " मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू"
यह गाना फिल्म हम दोनों का है इसे मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले ने गाया है " अभी ना जाओ छोड़ कर दिल नहीं भरा है "
यह गाना फिल्म दंगल से है " बापू सेहत के लिए हानिकारक है "
यह गाना तो आप ना समझे ऐसा हो ही सकता यह गाना कभी अपने समय का सबसे सुपर हिट गाना हुआ करता था आज भी है " झलक दिखला जा एक बार आजा आजा आजा " इस गाने को हिमेश रेशम्मिया ने गाया था।
यह गाना फिल्म पडोशन से है इसको गाया था किशोर कुमार ने " मेरे सामने वाली खिलड़की में एक चाँद का टुकड़ा रहता है"
किसी लगी ये पोस्ट आप भी अपने पसंद गाने को इंग्लिश में कमेंट करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें