छोटी बच्ची के दिल में छेद सोनू सूद ने की मदद मुंबई में करवायेंगे इलाज

 
















पिछले साल और इस साल भारत में लोग कोरोना से जूझ रहे है सब अपनी सुरक्षा कर रहे है घर पर रह कर यही सोनू सूद जी अपना कर्तव्य लगातार निभा रहे है इस मुशील घडी में सबका साथ बने हुए है सोनू सूद असल ज़िन्दगी में मसीहा है लोगो के यही एक पिता ने १० दिन की बच्ची के लिए सोनू सूद से मांगी मदद राजस्थान के जालौर स्थित गोडीजी निवासी भगाराम माली के घर एक जून को एक बच्ची ने जन्म लिया था।  बच्ची की हालत कुछ ठीक नहीं थी तो पिता ने जब डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने चेक करके बताया की बच्ची के दिल में छेद है और बच्ची के पिता से बोले बच्ची का इलाज़ किसी बड़े हस्पताल में ही संभव है।  बच्ची के पिता जोधपुर के हस्पताल में गए वह बच्ची के इलाज़ के लिए 8 लाख का खरचा बताया बच्ची के पिता निराश हो गए क्योकि भगाराम एक मज़दूर है. 



उनके लिए ये रकम बहुत ज्यादा थी ये सब देख ये युवा ने ये जानकारी सुनु सूद तक पहुंचाई उसके बाद सोनू सूद ने एम्बुलेंस की सुविधा करवा कर बच्ची को मुंबई बुला लिया और सोनू सूद बच्ची का अच्छा इलाज़ करवाने के लिए कहा है सलाम है सोनू सूद सर को दिल से।





                                      Organic Products 

  







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरयाणा का गाना 52 गज दमण बनना हरयाणा का सबसे हिट गाना यूट्यूब पर 1 Billion व्यू मिले है

GST Books & Taxation Books at Best Discount Available

37 की उम्र में दयाबेन ने रचाई शादी , इनके रियल पति भी दिखाई देते है जेठालाल जैसे , देखिये शादी की तस्वीरें।